महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शेफाली शर्मा की अगुआई में टीम ने बेहतरीन गेंदबाज़ी के साथ न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 107/9 से आगे नहीं खेलने दिया। मैच में प्रशवी चोपड़ा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए।
टीम इंडिया ने नूज़ीलैण्ड के 108 रन के टारगेट को मात्र 14.2 ओवर में 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। ओपनर श्वेता शेहरावत की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 45 बॉल पर टीम के कहते में 61 जुड़े और उनकी पारी नाबाद रही।
इस सीरीज़ का दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मध्य है। मैच जीतने वाली टीम अंतिम मुक़ाबले के लिए रविवार को टीम इंडिया से टक्कर लेगी।
खेल: इतिहास रचने की ओर भारत, न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची महिला टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट के मेंटॉर बने लारा#WomensU19WorldCup https://t.co/6fAlQo9W7c
— Navjivan (@navjivanindia) January 27, 2023
इस मैच के दौरान कप्तान शैफाली वर्मा 9 गेंद पर 10 रन बनाकर शीघ्र पवेलियन लौट गईं। टीम का पहला विकेट उस समय गिरा जब स्कोर 33 राण था और 3.3 ओवर हुए थे। इसके बाद श्वेता शेहरावत ने नाबाद 45 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। सौम्या तिवारी 22 रन बनाकर आउट हुईं जबकि गोंगडी तृषा 5 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम फ़ाइनल में पहुँच सकी।