सोमवार को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के राउंड रॉबिन मैच में भारत ने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को 3-2 से शिकस्त दे दी है। यह टूर्नामेंट पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है।
भारत की इस जीत ने उसे अंक तालिका में टॉप पर ला दिया है। भारत ने अबतक चार मैच खेलते हुए 10 पॉइंट्स जमा किए हैं। भारत अपना आखिरी लीग मैच बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
सोमवार को मलेशिया के खिलाफ जापान की हार ने भारत की स्थिति को मज़बूत बनाया। सेमीफाइनल में जगह बना चुके भारत की ओर से खेलते हुए निलाकांता शर्मा ने खेल के छठे मिनट में गोल किया। अगला गोल हरमनप्रीत सिंह 23वें मिनट में किया जबकि मनदीप सिंह ने मैच के 33वें मिनट में गोल किया।
मुक़ाबिल टीम कोरिया की तरफ से किम सुंगह्युन ने खेल के 12वें मिनट गोल किया जबकि अगला गोल यैंग जीहुन ने 58वें मिनट में किया। मेजबान टीम ने तीन मैच में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा।
सोमवार को मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में भारत ने मैच की अच्छी शुरुआती की। निलाकांता ने छठे ही मिनट में भारत को बढ़त दिलाई। भारत का यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रह सका, और कोरिया ने छह मिनट बाद ही सुंगह्युन के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली। सुंगह्युन ने मेनजेई जुंग के पास पर भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को अपने दमदार शॉट से पछाड़ते हुए गोल किया। पाठक का यह 100वां इंटरनेशनल मैच था।
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत: दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर#AsiaChampionsTrophy2023 https://t.co/CEeUH3cb4m pic.twitter.com/jL46souo3n
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) August 8, 2023
इस टूर्नामेंट में एशिया की छह टॉप टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत के अलावा चीन, पाकिस्तान, जापान, कोरिया और मलेशिया की टीमों की भागीदारी के साथ एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का अंतिम मैच 12 अगस्त को खेला जायेगा।
इस अंतरराष्ट्रीय हॉकी इवेंट की आयोजन अगस्त 3 से चेन्नई में शुरू हुआ। नौ दिनों तक चलने वाला ये टूर्नामेंट एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का सातवां संस्करण है।
यह टूर्नामेंट पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य एशियाई राष्ट्रों के बीच संबंधों को मजबूत बनाना है। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के प्रवर्तक चैंपियन हैं साउथ कोरिया।