मैकाय। पहले मैच में महज 54 रन पर ऑल आउट होने वाली इंडिया ए ने अपने खिलाड़ियों के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में आस्ट्रेलिया ए को 57 रन से हराकर चार टीम की सीरीज जीत ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने 50 ओवर में चार विकेट पर 266 रन बनाए और फिर मेजबान टीम को 44।5 ओवर में 209 रन पर ढेर कर दिया।
भारतीय पारी के हीरो मनदीप सिंह रहे जिन्होंने 108 गेंद में 95 रन बनाए। उन्होंने 11 चौके जड़े। मैन ऑफ द मैच मनदीप ने कप्तान मनीष पांडे (61) के साथ मिलकर भारतीय टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। श्रेयष अय्यर ने भी 41 रन की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाया।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 44।5 ओवर में सिमट गई। युजवेंद्र चाहल (34 रन पर चार विकेट) ने चार विकेट चटकाए जबकि धवल कुलकर्णी, करूण नायर और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलिया ए के लिए कप्तान पीट हैंड्सकोंब (43) ने एलेक्स रोस (34) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की लेकिन यह जोड़ी टूटने के बाद टीम की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा। टीम ने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 26 रन जोड़कर गंवाए।
ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट (34) और निक मेडिनसन (31) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
भारत ने पिछली तीन ‘ए’ सीरीज जीती हैं और हर बार उसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ए को हराया है। सीरीज की दो अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीका ए और ऑस्ट्रेलिया नेशनल परफोर्मेंस टीम थी।
बीसीसीआई ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडिया ए की इस जीत पर पर बधाई दी है। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं इंडिया ए टीम को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने पर बधाई देता हूं। इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ युवा टीम को गठित करने और भारतीय टीम के लिये विकल्प मजबूत करने के प्रयासों के लिये सराहना के पात्र हैं। ’’
बोर्ड सचिव अजय शिर्के ने कहा, ‘‘राहुल द्रविड़ और उनके खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के लिये तहेदिल से बधाई। युवा टीम ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया और लगातार तीसरे साल खिताब जीता। ’’