नयी दिल्ली 07 अगस्त : देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की तुलना में संक्रमणमुक्त मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगी है।
विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से शुक्रवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,689 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 18 लाख 93 हजार 476 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 362 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,10,46,495 हो गयी है।
सक्रिय मामले घट कर चार लाख 06 हजार 980 हो गये हैं। इसी अवधि में 461 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 27 हजार 386 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.27 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.34 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामलों में 1,229 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर अब 74,995 रह गई है। इसी दौरान राज्य में 5,859 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 61,30,137 हो गयी है, जबकि 187 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,717 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले सक्रिय मामलों में 280 की और वृद्धि के बाद अब इनकी कुल संख्या 1,78,203 हो गयी है तथा 19,480 और लोगों के कोरोना को मात देने के बाद संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या 33,17,314 हो गयी है जबकि 187 और मरीजों की मौत के बाद इनका आंकड़ा 17,515 हो गया है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 111 और घटकर 24,328 हो गये हैं। राज्य में 36 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36,741 हो गया है। राज्य में अब तक 28,54,222 मरीज स्वस्थ हुए हैं।