उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी अब फेल नहीं होंगे। परिषद ने इन सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने और मूल्यांकन व रिपोर्ट कार्ड बांटने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अब पहली से आठवीं कक्षा के बच्चे इस बार भी बिना फेल हुए अगली कक्षा में जा सकेंगे। जिन छात्रों ने परीक्षा नहीं दी वह भी पहली अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र में अगली कक्षा में दाखिला ले सकेंगे।
ये आदेश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी कर दिया गया है। प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी परिषदीय विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ऐसे किसी भी छात्र को अगली क्लास में जाने से रोका नहीं जायेगा जो एक से आठ तक की क्लास में शैक्षिक सत्र 2022-23 में पढ़ाई कर रहा था।
यूपी (#UttarPradesh) में परिषदीय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थी इस बार भी फेल नहीं होंगे। परिषद ने इन सभी विद्यार्थियों को अगली क्लास में प्रोन्नत करने और मूल्यांकन व रिपोर्ट कार्ड बांटने के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/VRQ02Xkpka
— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 31, 2023
इन बच्चों को वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के आधार पर रिपोर्ट कार्ड भी वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को किसी भी दशा में अनुत्तीर्ण नहीं किया जा सकता है। इन्हे अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का प्रावधान है। आदेश के मुताबिक़ पूर्णांक व प्राप्तांक को 100 अंकों के सापेक्ष परिवर्तित करते हुए अंक दिए जाएंगे।