श्रीनगर 22 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (पीएजीडी) ने 75 सीटें जीती है जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने कश्मीर घाटी में 35 सीटों पर जीत हासिल की हैं।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि हाल ही में आठ चरणों में संपन्न हुए डीडीसी चुनावों में 140 सीटों में से 111 सीटों का परिणाम घोषित कर दिए गए है।
जिसमें पीएजीडी को सबसे अधिक 75 सीटों पर जीत मिली है। जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 35 सीटें जीती है। कांग्रेस को नौ सीटें मिली है। अपनी पार्टी को सात तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई है।
छह राजनीतिक दलों वाले पीएजीडी गठबंधन में नेशनल कांफ्रेस को 36, पीडीपी को 25 सीटें, माकपा को पांच , जेकेपीसी को छह और जेकेपीएम को घाटी में दो सीटें मिली हैं।
भाजपा उम्मीदवारों ने श्रीनगर, पुलवामा और बांदीपोरा में एक-एक सीट पर विजय हासिल की है। इसी के साथ पार्टी ने राज्य में अपनी जमीन मजबूत कर ली है।