प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमरिका दौरा कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है। भारत और अमेरिका के अलावा बाक़ी दुनिया की नजर इस पर है। इस बात का भी खासा चर्चा है कि पीएम मोदी के इस दौरे से भारत को क्या लाभ होगा।
21 जून से शुरू होने वाले प्रधानमंत्री के इस अमरीकी सफर में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में उनकी अगुआई देश का मान बढ़ाएगी।
दुनिया के बड़े देशों में भारत की पहचान गुट निरपेक्ष राष्ट्र के रूप में है यानी भारत किसी भी गुट में शामिल नहीं है। भारत के रूस और अमेरिका दोनों से अच्छे सम्बन्ध हैं। पीएम मोदी का ये राजकीय दौरा 21 जून को योग दिवस के जरिए भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रसार पूरी दुनिया में करने में सहायक होगा।
PM Modi: पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से उत्साहित प्रवासी भारतीय, वाशिंगटन समेत 20 शहरों में निकाली एकता रैली#pm modi us visit #pm modi #india us newshttps://t.co/3EE8vPHjw4
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 18, 2023
योग दिवस के बाद पीएम जो बाइडेन के साथ बैठक करेंगे। भारत और अमेरिका के बीच इस बैठक में कई रणनीतिक साझेदारी भी होगी। इनमे रक्षा और व्यापार सहित डिजिटल इकॉनमी, अंतरिक्ष मिशन जैसे बिंदुओं पर दोनों देशों के बीच समझौते होंगे। रक्षा उत्पादों की खरीदारी को लेकर भी दोनों देशों के बीच डील होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी पहली बार फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आईलैंड को-ऑपरेशन शिरकत करेंगे। इसके जरिए उन्होंने हिंद क्षेत्र में चीन के बढ़ते कदम को रोकने की दिशा में कदम बढ़ाया।
चीन का प्रभाव कम करने की गरज़ से अमरिका चाहता है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रशांत महासागर क्षेत्र के साथ-साथ अन्य एशियाई देशों को एकजुट करें और उसका नेतृत्व करें।
प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे के दौरान अमेरिका के कई बड़े उद्योगपतियों के साथ मुलाकात करेंगे।इस मुलाकात के दौरान भारत में निवेश सम्बन्धी बातचीत होगी। उम्मीद है कि इस दौरान माइक्रॉन टेक्नोलॉजी एक अरब डॉलर से अधिक के निवेश की घोषणा कर सकता है।