आईपीएल 2025 से पूर्व इसकी शीर्ष परिषद की बैठक आज बेंगलुरु में है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है। हालाँकि दर्शकों का फोकस अगले सत्र से पहले होने वाली मेगा नीलामी पर है।
परिषद के मुताबिक़ कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमे रिटेंशन का पर्स कितना होना चाहिए, राइट टू मैच कार्ड (आरटीएम) और आयोजन स्थल आदि जैसे मामले शामिल हैं। इन सभी विषय में आज की बैठक के बाद लिए गए फैसलों से जल्दी ही अवगत कराया जाएगा।
आज की बैठक में रिटेंशन नीति आईपीएल टीमों को लेकर सबसे महत्वपूर्ण फैसला होगा। ख़बरों के मुताबिक़, परिषद आईपीएल 2025 में लिए मेगा नीलामी को देखते हुए पांच-छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिल सकती है।
आईपीएल शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान रिटेंशन नियम, नीलामी का वेन्यू और रिटेंशन पर्स जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है। इसकी घोषणा भी जल्दी ही की जाएगी।
मसलन मुंबई की टीम के खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स में रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और महेंद्र सिंह धोनी को टीम में बरकरार रखा जा सकता है। इस फैसले से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को लाभ मिलेगा।
बैठक में राइट टू मैच कार्ड पर भी बात होगी। इस नियम के तहत टीमें नीलामी के दौरान किसी खिलाड़ी के लिए सर्वोच्च बोली लगा सकती हैं।
खबर है कि कुछ फ्रेंचाइजी ने आरटीएम नियम का विरोध जताया है और संभावना है कि बीसीसीआई आगामी नीलामी के लिए इसे समाप्त भी कर सकता है।
आज होने वाली चर्चा के बाद रविवार को आईपीएल शीर्ष परिषद फाइनल किए गए नियम और फैसला बीसीसीआई को बताएगा। मंजूरी मिलने के बाद इन नियमों का आधिकारिक एलान होगा जिससे अगले आईपीएल सीजन के लिए मंच तैयार हो सकेगा।