आईपीएल को लेकर कल प्रेमियों में काफी उत्साह रहता है। इसमें हमेशा कुछ ख़ास और नया भी देखने को मिलता है। इस बार इस नए सीज़न में सबसे ज्यादा चर्चित चीज है ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ किसका बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में पहले ही प्रयोग क्र चुका है।
टीमें इनमें से किसी भी एक खिलाड़ी को ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में चुन सकेंगी।
आईपीएल के इस सीजन में पहली बार ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम लागू हो रहा है। इसमें टीमों को टॉस के समय प्लेइंग इलेवन के अलावा अपने चार अन्य खिलाड़ियों के विकल्प देना होगा। टीमें इनमें से किसी भी एक खिलाड़ी को ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में चुन सकेंगी। मैच की किसी भी पारी के 14वें ओवर तक दोनों ही टीमें ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ को मैदान पर उतार सकेंगी। जिस खिलाड़ी के बदले दूसरा खिलाड़ी मैदान पर आएगा उस खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाने के बाद दुबारा मैदान पर वापस नहीं आ पायेगा।
इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा पर फैंस की निगाह होगी। ऐसा माना जा रहा है कि धोनी का यह अंतिम आईपीएल सीजन होगा। आईपीएल में स्पिनर अमित मिश्रा और पीयूष चावला भी रहेंगे।