वाशिंगटन 18 जनवरी : अमेरिका में संक्रामक रोगों के प्रमुख विशेषज्ञ एंथोनी फौसी के मुताबिक़ नागरिकों को लगाया जा रहा टीका कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नए स्वरूप को हराने में मददगार साबित हो रहा है।
श्री फौसी ने रविवार को एनबीसी के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “अगर हम अधिकांश आबादी का टीकाकरण पूरा कर लेते हैं तो हम कोरोना वायरस के नए स्वरूप को भी हरा सकते हैं।”
श्री फौसी के मुताबिक़ वर्तमान में उपलब्ध साधनों की तुलना में कोरोना वायरस नए स्वरूप के मजबूत होने पर टीके को अपग्रेड की आवश्यकता हो सकती है।