क्या आपको पता है कि आपकी जेब में रखे नोट आपको बीमार बना सकते हैं। इससे कोई छोटी मोटी नहीं बल्कि जानलेवा बीमारियां जैसे कैंसर, टीबी आदि हो सकती हैं। दरअसल ये नोट कई लोगों के हाथों से गुजरते हैं। जिससे इसमें लोगों के हाथों में लगे बैक्टीरिया आ जाते हैं जो आपको बीमार कर सकते हैं।
इस पर व्यापारियों के संगठन कैट ने मुद्रा नोटों से स्वास्थ्य संबंधी खतरा पैदा होने वाली खबरों का हवाला देते हुये वित्तमंत्री अरुण जेटली को रविवार को चिट्ठी लिखी और से इस संबंध में जांच करने का आग्रह किया है।
साथ ही साथ CAIT ने CSIR (काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च) की रिपोर्ट का भी हवाला दिया। इसमें कहा गया है कि नोटों में 78 तरह की बीमारिया फैलाने वाले सूक्ष्म जीव पाए गए हैं।
डीएनए ने AIIMS के पूर्व क्लिनिकल रिसर्चर मुनीब फइक के हवाले से लिखा है कि ‘नोट उन सबसे गंदी चीजों में एक है जिसको आप टच करते हैं। कई बार तो ये आपकी टॉयलेट सीट से भी गंदे होते हैं। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि कभी भी अपना थूक ऊंगलियों पर लगाकर इसे न गिनें। इससे टीबी होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है।’
संगठन ने लोगों को करेंसी नोट के जरिये होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए कारगर उपाय करने की भी अपील की है। संगठन ने विभिन्न अध्ययनों के निष्कर्ष का हवाला देते हुये दावा किया कि नोटों में बैक्टीरिया पाये गये हैं, जो बीमारियां फैलाते हैं और इनसे पेट खराब होना, टी.बी और अल्सर जैसी अन्य बीमारियां को खतरा हो सकता है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एवं केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन से भी मामले पर तुरंत संज्ञान लेने का आग्रह किया।
फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने लोगों को करंसी नोट्स और सिक्कों से फैलने वाले संक्रमण के प्रति आगाह किया है।
एक अडवाइजरी के जरिए उसने कहा है कि करंसी नोट्स और सिक्के हर रोज सामान खरीदने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। ये एक से दूसरे शख्स के हाथों में जाते हैं, जो कि आमतौर पर गंदे और संक्रमित भी हो सकते हैं। इसके साथ ही नोटों को थूक लगाकर गिना भी जाता है।
ज्यादातर नोट गिनने के काम दुकानों य बैंकों में होता है। नौट गिनते समय बैक्टीरिया न फैले इसके लिये दस्ताने का प्रयोग करना चाहिये। लखनऊ के एमबीबीएस डॉक्टर प्रद्युम्न सक्सेना ने बताया कि इससे बचने के लिये एक हाथ में दस्ताना पहनना जरूरी करें, ताकि करंसी को संक्रमित होने से रोका जा सके।
जिस हाथ में दस्ताना न हो उससे ही करंसी का लेन-देन किया जाए। हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि करंसी नोट्स और सिक्कों में सेहत के लिए खतरनाक बैक्टीरिया और फंगस पाए गए हैं।