दिल्ली विश्वविद्यालय में सीयूईटी के स्कोर के आधार पर दाखिले का आज आखिरी दिन है। डीयू स्नातक की 71000 सीटों पर सीयूईटी के स्कोर के आधार पर दाखिले होने हैं। छात्र अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज का नाम आज शाम 5 बजे से पहले भर सकते हैं।
दाखिले संबंधी पहली सीट आवंटन सूची 16 अगस्त को शाम 5:00 बजे जबकि अगली सीट आवंटन सूची 22 अगस्त को जारी की जाएगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय यानी डीयू में बैचलर्स कोर्स में दाखिले का दूसरे चरण का आज अंतिम दिन है। दाखिले के तहत कॉलेज और कोर्सेज की वरीयताएं भरने का भी आज अंतिम दिन है।
सीयूईटी-यूजी का नतीजा आने से पहले जो छात्र दाखिले के लिए डीयू के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर चुके थे, वे अब दूसरे चरण में अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स भर रहे हैं। इन्हे भरने का अंतिम दिन आज है। आज शाम 4:59 बजे तक यह वरीयताएं भरी जा सकती हैं।
गौरतलब है कि 28 जुलाई को सीयूईटी यूजी का रिज़ल्ट जारी होने के बाद डीयू ने विद्यार्थियों को एक अगस्त से दूसरे चरण में वरीयताएं भरने का अवसर दिया था।
इसके साथ ही एडमिशन ब्रांच द्वारा उन छात्रों को भी पहले और दूसरे चरण में एक साथ शामिल होने का अवसर दिया गया है जिन्होंने अभी तक पहले चरण में पंजीकरण नहीं कराया था।
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की 71000 सीटों पर सीयूईटी के स्कोर के माध्यम से दाखिले होने हैं। दूसरे चरण में अभी तक 3 लाख से ज्यादा छात्र पहली सूची में दाखिले के लिए कॉलेज और कोर्स की वरीयताऐं भर चुके हैं।
बताते चलें कि डीयू को दाखिले के लिए सीयूईटी-यूजी परीक्षा के माध्यम से तक़रीबन 6 लाख छात्रों ने अपनी पहली पसंद के रूप में चुना था।
इस बीच एनटीए की तरफ से सीयूईटी यूजी के परीक्षा परिणाम में होने वाली देरी के चलते कुछ छात्र प्राइवेट या दूसरी अन्य सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में भी प्रवेश ले चुके हैं।
दाखिले पर डीयू का कहना है कि दो ही राउंड में ज़्यादा से ज़्यादा सीटें भरने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद भी सीटें बचने पर तीसरी सूची या स्पॉट राउंड पर विचार होगा।
डीयू द्वारा जारी जानकारी में कहा गया है कि अगर इसके बाद भी सीटें खाली बचती हैं तो बची सीटों को बारहवीं की मेरिट के आधार पर भरने का प्रयास किया जाएगा।
हालाँकि इस बीच स्नातक की कक्षाएं प्रवेश के दो राउंड पूरे होते ही 29 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही अन्य राउंड में प्रवेश के काम जारी रहेगा।