हैदराबाद। शादनगर में तेलंगाना पुलिस और गैंगस्टर के बीच सुबह सवेरे फायरिंग शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक एक वॉन्टेड अपराधी नईम के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक शादनगर में मिलेनियम टाउनशिप एरिया के एक घर में वॉन्टेड गैंगस्टर छिपा था जिसकी खबर लगने पर इस पर धावा बोला गया। तेलंगाना पुलिस के इस ज्वाइंट ऑपरेशन में एनआईए भी शामिल है।
एनकाउंटर से पहले पुलिस ने इलाके को खाली करवा लिया है। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियों ने गैंगस्टर पर यह कार्रवाई की। इसमें तेलंगाना पुलिस के साथ एनआईए भी शामिल है।
15 अगस्त के चलते मिला था अलर्ट
घर में कितने गैंगस्टर छिपे हैं, इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। पर अभी भी एनकाउंटर जारी है। दो संदिग्धों को गोली लगने के बाद घर से पुलिसकर्मियों पर फायरिंग जारी है। गौरतलब है कि कल पीएम नरेंद्र मोदी हैदराबाद गए थे।