रूस और यूक्रेन ने लंबे समय बाद समझौते के तहत एक-दूसरे के कब्जे में लिए गए सैकड़ों सैनिकों को रिहा कर दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने घोषणा की कि उनके 200 सैनिक वापस आ गए हैं।
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि महीनों बाद दोनों देशों के बीच पकड़े गए सैकड़ों सैनिकों की अदला-बदली की गई है।
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 23 महीनों से जंग जारी है। रूस और यूक्रेन ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात की मध्यस्थता से हुए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत सैकड़ों युद्धबंदियों की अदला-बदली की गई।
Russia and Ukraine on Wednesday announced a mutual release of hundreds of prisoners of war, the biggest exchange between the two countries since the start of the war and the first one in months. https://t.co/vwp7qI5WbY
— New York Times World (@nytimesworld) January 3, 2024
ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि हमारे 200 से अधिक सैनिक और नागरिक रूसी कैद से लौट आए हैं, और उन्होंने सैन्य वर्दी में जश्न मनाते कई लोगों का एक वीडियो भी जारी किया।
यूक्रेनी मानवाधिकार अधिकारी दिमित्रो लुबनेट्स ने कहा कि 224 यूक्रेनी सैनिकों और 6 नागरिकों सहित कुल 230 लोगों को रिहा किया गया है और यह दोनों देशों के बीच कैदियों की अदला-बदली का 49वां दौर है।
उधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात की मध्यस्थता में कठिन बातचीत के बाद हुए समझौते के तहत उसके 248 सैनिक वापस लौट आये हैं।
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 2022 में शुरू हुए युद्ध के बाद दोनों देशों ने कैदियों की अदला-बदली को लेकर कई बार बातचीत की थी, लेकिन पिछले साल के आखिरी 6 महीनों के दौरान बातचीत स्थगित कर दी गई थी। कई एक्सपर्ट मानते हैं कि जल्द ही रूसी सेना यूक्रेन पर कब्जा जमा सकती है।