सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बनी अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। मेकर्स ने रिलीज से पहले इसके स्पेशल स्क्रीनिंग की तैयारी कर ली है। इस स्क्रीनिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अन्य मंत्री और अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
यशराज फिल्म्स की ओर से पहली जून को दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन होगा जबकि फिल्म 03 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसे हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अक्षय की हीरोइन बनीं मानुषी छिल्लर पूर्व विश्व सुंदरी है और ये उनकी डेब्यू फिल्म है। मानुषी फिल्म में राजकुमारी संयोगिता के रोल में दिखेंगी। इसके अलावा संजय दत्त और सोनू सूद भी इस फिल्म में हैं।