35 साल की जसबीर कौर ने कहा कि उसे ड्राइविंग करते हुए तीन महीने हो चुके हैं. हैवी लाइसेंस भी बन गया है. और ट्रक टाइप टैंकर को चलाते हुए खुश भी हैं. दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जल संकट से जूझ रही है. जल संकट से राजधानी को निजात दिलाने की तमाम कोशिशें हो रही हैं. पंजाब, हरियाणा मंगवाए गए टैंकरों के जरिए पानी ढोया जा रहा है. इन सब के बीच एक महिला ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
महिला का पति भी चलाता है टैंकर
दरअसल, राजधानी शिमला में भयंकर जल संकट चल रहा है. कई घरों में 10 से 15 दिन से पानी भी नहीं मिला. जब पानी नहीं मिला तो पानी की तलाश शुरू हुई और सतलुज से पानी उठाने का फैसला किया गया. जिसके लिए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के विभिन्न हिस्सों से टैंकर भी मंगवाए गए. स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आईं. इन्हीं में से एक ऐसा टैंकर भी है, जिसको एक दंपत्ति चलाता है.
पंजाब के संगरूर की है जसबीर
पंजाब के संगरूर जिला से ताल्लुक रखने वाली जसबीर कौर अपने पति लक्खा सिंह के साथ टैंकर चला रही है. जब एक थक जाता है तो दूसरा ड्राइवर सीट पर बैठ जाता है.
35 साल की जसबीर कौर ने न्यूज-18 के साथ बातचीत में कहा कि उसे ड्राइविंग करते हुए तीन महीने हो चुके हैं. हैवी लाइसेंस भी बन गया है. और ट्रक टाइप टैंकर को चलाते हुए खुश भी हैं. दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है.