मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के उस विचार का समर्थन किया है जिसके अनुसार 12 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ बलात्कार मामले में दोषी को मौत की सजा देने की मांग की गई है ।
शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपने विभाग को पोक्सो अधिनियम में संशोधन करने के प्रस्ताव पर काम करने को कहा था ताकि 12 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ बलात्कार के मामले में मौत की सजा का प्रावधान किया जा सके।
अभिनेत्री ने एक ट्वीट में कहा कि बच्चों को भी नहीं बख्शने वाले ऐसे पशु सरीखे लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय आंदोलन शुरू हो। उन्होंने कहा कि इस तरह के पशुओं को उनके अपराध के लिए फांसी दी जानी चाहिए। मौजूदा पोक्सो कानून में मौत की सजा का कोई प्रावधान नहीं है।