वडोदरा: नौकरी की मांग को लेकर आशा कर्मचारियों का प्रदर्शन . गुजरात के वडोदरा से सटे कर्जन के विधायक सतीश पटेल को आशा कर्मचारियों ने भगा दिया. स्थाई नौकरी की मांग कर रही आशा कर्मचारी कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रही थीं. इसी बीच विधायक सतीश पटेल पहुंच गए और प्रदर्शन न करने की सलाह देने लगे और दलील दी कि चुनाव का वक्त है ऐसे में उनकी मांगें पूरी नहीं की जा सकती हैं.
स्थाई नौकरी की मांग कर रही आशा कर्मचारी कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रही थीं. उनकी बात सुनकर प्रदर्शनकारी नाराज हो गए. उनका गुस्सा देख बीजेपी विधायक मौके से भाग जाने में ही भलाई समझी. जब वह दौड़कर कार के पास जाने लगे तो आशा कर्मचारियों ने उनको कार तक दौड़ाया और उनको वापस भेजकर ही दम लिया.
आपको बता दें कि आशा कर्मचारी काफी दिनों से राज्य में स्थाई नौकरी की मांग कर रही हैं और राहुल गांधी भी उनसे मुलाकात कर चुके हैं. फिलहाल जिस तरह की तस्वीरें अभी सामने आई हैं ऐसे में चुनावी राज्य में गुजरात में बीजेपी के लिए शुभ संकेत नहीं हो सकते हैं. इसी बीच विधायक सतीश पटेल पहुंच गए और प्रदर्शन न करने की सलाह देने लगे और दलील दी कि चुनाव का वक्त है ऐसे में उनकी मांगें पूरी नहीं की जा सकती हैं.