नई दिल्ली: गुजरात के हीरा व्यापारी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में दी स्कूटी. अपने कर्मचारियों को दीवाली बोनस के रूप में कार और अपार्टमेंट देकर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने वाले सूरत के व्यापारी सावजी ढोलकिया तो शायद आपको याद ही होंगे. इसी क्रम में इस बार ऐसे ही एक बिजनेसमैन ने अपने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के अलावा उन्हें और भी कुछ खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपने 125 कर्मचारियों को स्कूटी दी है.
मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के इस बिजनेसमैन का नाम लक्ष्मीदास वेकारिया हैं, जो हीरे का व्यापार करते हैं. इन्होंने 2010 में हीरे तराशने की फैक्ट्री शुरू की थी. गौरतलब है कि गुजरात के हीरा व्यापारी ढोलकिया ने पिछले साल अपनी कंपनी हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में 400 फ्लैट्स और 1,260 कारें गिफ्ट की थी.
साथ ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बोनस पर 51 करोड़ रुपये खर्च किए थे. बता दें, ढोलकिया 2011 के बाद से हर साल कर्मचारियों को इसी तरह के दिवाली बोनस देते रहे हैं.