अहमदाबाद। विजय रूपानी ने रविवार को गुजरात के सीएम पद की शपथ ली। गवर्नर ओपी कोहली ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह गुजरात के 16वें सीएम बने हैं। इसके साथ ही डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी शपथ लिया। सौरभ पटेल समेत 9 मंत्रियों को बाहर कर दिया गया है। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली सहित कई नेता मौजूद रहे। बताते चलें कि सोमवार को आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद वह गुजरात के सीएम बने हैं।
भूपेंद्र सिंह चुड़ासमा, गणपत वसावा, चिमन सापरिया, बाबू बोकारिया, आत्माराम परमार, दिलीप ठाकोर, जयेश रादाड़िया, शंकर चौधरी, प्रदीपसिंह जडेजा, जयंतीभाई कवाड़िया, नानुभाई वानाणी, पुरुषोत्तम सोलंकी, जशाभाई बारड, वचूभाई खावड, जयद्रथसिंह परमार, ईश्वर पटेल, वल्लभ काकड़िया, राजेंद्र त्रिवेदी, केशाजी चौहाण, रोहित पटेल, वल्लभ वघासिया, निर्मला बाधवानी और शब्दसरन तडवी।
पटेल बिरादरी से 8 मंत्री
रूपानी की कैबिनेट में कुल 25 मंत्री शामिल हैं। इनमें से 8 पटेल बिरादरी से हैं, जिनमें उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी हैं। 14 जनरल कैटेगरी, 7 ओबीसी, 3 एसटी और 1 अनुसूचित जाति के नेता होंगे।
बताते चलें कि रूपानी ने शनिवार को राज्यपाल ओपी कोहली से मिलकर सरकार बनाने की पेशकश की थी। उनके अलावा दिनेश शर्मा और नितिन पटेल सहित राज्य के कई अन्य नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की। हालांकि, निवर्तमान मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल इस मुलाकात के दौरान मौजूद नहीं थीं।
गुजरात भाजपा के अध्यक्ष विजय रूपानी जैन बनिया समुदाय से आते हैं जो राज्य में पटेल समुदाय के बाद काफी प्रभावशाली माना जाता है। हालांकि जनसंख्या के अनुपात में जैन गुजरात में काफी कम हैं लेकिन उन्हें राजनीतिक और सामाजिक रूप से काफी प्रभावशाली कहा जाता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी जैन समुदाय से आते हैं और उन्हें शाह की ही पसंद माना जाता है। दो अगस्त 1956 को जन्मे विजय रुपानी बीए एलएलबी डिग्री धारक हैं। उन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी।