नयी दिल्ली 09 फरवरी : सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज राज्यसभा में कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म के नियंत्रण और मार्गदर्शन के लिए दिशा निर्देश तैयार हो गया है और इसे जल्दी ही लागू किया जायेगा।
श्री जावडेकर ने शून्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के महेश पोद्दार द्वारा इस मामले को उठाये जाने पर कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर दिशा निर्देश तैयार हो गया है जिसे जल्दी लागू किया जायेगा । ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर सरकार को सुझाव और शिकायतें मिली है ।
इससे पहले श्री पोद्दार ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान सिनेमाघरों और मनोरंजन के अन्य साधनों के बंद होने के बाद इंटरनेट तथा ओटीटी प्लेटफार्म की मांग में तेजी से वृद्धि हुई। ओटीटी प्लेटफार्म पर महिलाओं को लेकर गंदी टिप्पणियां की जा रही है । इस पर गाली गलौज की भाषा का उपयोग हो रहा है इसलिए इसे नियंत्रित किये जाने की जरूरत है।