नई दिल्ली : लोकसभा में आज जीएसटी विधेयक पर मैराथन चर्चा होनी है. चर्चा के लिए दोपहर 12 बजे से सात घंटे का वक्त तय किया गया है. Gst
वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को ही लोक सभा में विधेयक को पेश कर चुके हैं.
हालांकि सरकार और विपक्ष में जीएसटी पर सहमति नहीं बन पाई है. ऐसे में चर्चा के दौरान हंगामा होने के आसार हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के साथ एक बैठक की थी.
सूत्रों की मानें को जीएसटी पर कांग्रेस अपना रुख बदलने जा रही है और अब राज्य सभा में सरकार के लिए इस बिल को पास करना मुश्किल हो सकता है.
मोदी सरकार के लिए लोक सभा में विधेयक पारित कराना आसान होगा क्योंकि निचले सदन में सरकार के पास भारी संख्याबल है.
लेकिन राज्यसभा में इस पर काफी हंगामा होने के आसार हैं और कांग्रेस के बदले रुख की वजह से सरकार के लिए इसे पारित कराना आसान नहीं होगा.
कांग्रेस की मांग है कि बिल का मौजूदा रूप पार्टी को जीएसटी मंजूर नहीं है और कांग्रेस बिल में और संशोधन कराना चाहती है. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के साथ बैठक में जनहित में इस बिल में चार तरह के संशोधन किए जाने की मांग की है.
कांग्रेस पार्टी ने बिल पेश किए जाने पर कहा है कि जीएसटी को सही ढंग से पेश नहीं किया गया, साथ ही सांसदों को विधेयक को पढ़ने के लिए पर्याप्त समय भी नहीं दिया गया.
कांग्रेस पार्टी में जनहित में विधेयक में चार संशोधनों की मांग पर अड़ी है. हालांकि पार्टी का साफ तौर पर कहना है कि वो जीएसटी के खिलाफ नहीं है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को ही लोक सभा में बिल को पेश किया है. सरकार जीएसटी को आजाद भारत का सबसे बड़ा कर सुधार बताती आई है. सरकार एक जुलाई से जीएसटी को लागू कराने की मंशा पहले ही जता चुकी है.