हैदराबाद। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने मझौली और बड़ी कारों के साथ ही एसयूवी पर जीएसटी उपकर में दो से सात प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने कर निर्णय लिया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की हुई 21 वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि छोटी कारों, हाई ब्रीड कारों और 13 सीटर वाहनों पर जीएसटी उपकर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि मझौली कारों पर जीएसटी उपकर में दो प्रतिशत, बड़ी कारों में पांच प्रतिशत और एसयूवी पर सात प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। इस बढ़ोत्तरी के बावजूद इन वाहनों पर कर का प्रभावी दर जीएसटी लागू होने के पहले के स्तर से कम है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने गत चार जुलाई को एक अध्यादेश जारी कर जीएसटी परिषद को कारों पर कर में 10 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी करने के लिए अधिकृत किया था।