प्रियंका गांधी वाड्रा आज से मिशन उत्तर प्रदेश पर हैं. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी बनाए जाने के बाद लखनऊ में प्रियंका गांधी का रोड शो जारी है. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं.
उनके स्वागत के लिए कई वेलकम प्वाइंट बनाए गए हैं जहां कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद होंगे. प्रियंका के साथ राहुल गांधी और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होंगे. प्रियंका गांधी 4 दिनों के यूपी दौरे पर रहेंगी. प्रियंका के इस दौरे से पहले उनका और ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ऑडियो क्लिप कांग्रेस की तरफ से जारी किया गया था. प्रियंका उत्तर प्रदेश के वोटरों को संबोधित करते हुए कह रही हैं कि वो नई राजनीति का निर्माण करेंगे.
Congress General Secretary for Uttar Pradesh East Priyanka Gandhi Vadra, General Secretary for Uttar Pradesh West Jyotiraditya Scindia and party President Rahul Gandhi, continue their roadshow in Lucknow. pic.twitter.com/9T6xKTjapB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 11, 2019
प्रियंका और ज्योतिरादित्य के ऑडियो क्लिप को यूपी के 60 लाख लोगों को सुनाया गया है. प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में भी ख़ूब जोश है. पूरे लखनऊ शहर को प्रियंका के पोस्टरों से पाट दिया गया है. आपको बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा की मदद के लिए कांग्रेस की ओर से एक 35 लोगों की टीम बनाई गई है जिसकी रणनीति है कि उन सीटों पर ज्यादा मेहनत की जाए जिन पर 20 फीसदी तक दलित समुदाय का प्रभाव है. ऐसी कुल सीटें उत्तर प्रदेश में 40 हैं जिनमें 17 आरक्षित हैं.
UP Min SN Singh: They're calling this road show but BJP sees this as 'Chor machaye shor'. Gandhi-Vardra family is out on bail. They can't hold road show but a 'Chor show'. Ppl of UP,especially Lucknow,will come to see corrupt faces of those who looted Rs 12 Lakh Cr of this nation pic.twitter.com/4GBYjNJ6eD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 11, 2019
राहुल गांधी ने लखनऊ में कहा, ‘देश के चौकीदार ने उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों और वायुसेना के पैसे चुराए. चौकीदार चोर है. यूपी देश का दिल है. हम फ्रंट फुट पर खेलेंगे. सिंधिया जी, प्रियंका जी और मैं तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कांग्रेस की विचारधारा की सरकार यहां नहीं बन जाती.’