अब गूगल 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑटोमेटिक करने जा रहा है। जिसके बाद गूगल अकाउंट में 2FA ऑटोमेटिक लागू होगा। अगर आप के जीमेल या किसी अन्य अकाउंट का पासवर्ड “123456″ या “password” रखते हैं तो गूगल अब आपको ऐसा नहीं करने देगा।
ने विश्व पासवर्ड दिवस के खास मौके पर गूगल ने अपने ब्लॉग में ये जानकारी दी है। गूगल ने ब्लॉग में लिखा है कि साल 2020 में “how strong is my password” को लेकर 300 फीसदी तक सर्च हुए हैं। गूगल ने कहा है कि कई लोग लंबे और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वह काफी नहीं है। गूगल अब 2FA को अनिवार्य करने जा रहा है, हालांकि इसकी शुरुआत कब से होगी, इसके बारे में गूगल ने कुछ नहीं कहा है।
गूगल के प्रबंधन, पहचान और उपयोगकर्ता सुरक्षा के निदेशक मार्क रिशर ने लिखा है, ‘हम जल्द ही 2FA शुरू करने जा रहे हैं। यूजर्स अपने मोबाइल नंबर के जरिए अपने अकाउंट को 2FA से सिक्योर रख सकेंगे।’ उन्होंने क्रोम के इन-बिल्ट पासवर्ड मैनेजर और हाल ही में लॉन्च हुए पासवर्ड इंपोर्ट फीचर का भी जिक्र किया। उन्होंने बयाता है कि गूगल क्रोम के जरिए थर्ड पार्टी साइट के 1,000 पासवर्ड को गूगल पासवर्ड मैनेजर में फ्री में अपलोड किया जा सकता है।