भारत ने 2021 में सोने के आयात के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते बरस भारत में 1050 टन सोना आयात किया गया है। आयत किये गए सोने की मात्रा 2020 के मुक़ाबले दोगुने से भी ज्यादा है।
भारत ने साल 2021 में 1050 टन सोना आयात किया जिस पर चार अरब से ज्यादा रुपये खर्च किए। ये जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से दी है। बीते साल यानी 2021 में खुदरा बाजार में सोने की भारी मांग दर्ज की गई। इसका मुख्य कारण 2020 में शादियों का टलना और सोने की कीमत में आई कमी को माना जा रहा है। 2020 में भारत ने सोने के आयात पर 22 अरब डॉलर खर्च किए थे, जो 2021 के मुकाबले आधे से भी कम थे।
साल 2020 में 430 टन सोना आयात हुआ था जबकि 2021 में इसकी मात्रा दोगुनी से भी ज्यादा बढ़कर 1050 टन पर पहुंच गई, जो पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा है।
भारत की गिनती दुनिया के सबसे बड़े सोना उपभोक्ता में होती है। 2021 में उसने इस बहुमूल्य धातु के आयात के पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इससे पहले 2011 में 53.9 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया था। साल 2020 में 430 टन सोना आयात हुआ था जबकि 2021 में इसकी मात्रा दोगुनी से भी ज्यादा बढ़कर 1050 टन पर पहुंच गई, जो पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा है।
पिछले साल दिसंबर में आयात किये गए सोने की मात्रा 86 टन थी जो 2020 दिसंबर के 84 टन से थोड़ा ज्यादा था। साल 2022 की शुरुआत से कोरोना के मामलों की संख्या फिर से बढ़ने से बाजार में लॉकडाउन का डर सता रहा है जिसका असर सोने की मांग पर भी हो सकता है।