नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंयरनेशनल एयरपोर्ट पर आज दुबई से आए पैसेंजर्स के एक ग्रुप के पास बच्चों के डायपरों में छिपाकर रखे हुए सोने के बिस्कुट मिले। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग सात बजे छह पैसेंजर्स दुबई से यहां आए थे। gold biscuits
जिन्हें जांच के लिए रोका गया। यह बरामदगी उन्हीं के पास से हुई है।
-अधिकारियों ने कहा, पैसेंजर्स के पास से 16 किलोग्राम वजन के सोने के बिस्कुट मिले हैं।
-उन्होंने बताया, एक किलोग्राम के हर बिस्कुट को बड़ी चालाकी से उनके साथ सफर कर रहे दो बच्चों के डायपरों और तौलिए में छिपाया गया था।
– दो ग्रुप में एक महिला-पुरूष और एक बच्चा था और ये सभी सूरत के रहने वाले हैं।
-कस्टम अधिकारी इन यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं।