जानी-मानी अभिनेत्री बुशरा अंसारी ने नौसिखिया अभिनेत्रियों से अपील की है कि भगवान के लिए, बेवजह सर्जरी कराकर अपना लुक खराब न करें, छोटी छोटी लड़कियां बाल रंगवा रही हैं, जिससे उनके बाल खराब हो जाते हैं।
ऐक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ईश्वर के लिए युवा लड़कियों को अपने बालों को रंगना नहीं चाहिए, उनके बाल इतने प्यारे और कुदरती रूप से रंगे हुए होते हैं जो रंगने से खराब हो जाते हैं। लड़कियों को अनावश्यक प्लास्टिक सर्जरी से भी बचना चाहिए। इंटरव्यू के दौरान बुशरा अंसारी ने इसे एक खतरनाक ट्रेंड बताया।
Bushra Ansari talks about her experience of getting botox treatment, advising young girls to not fall for it before a certain age. #BushraAnsari pic.twitter.com/ynHUj0bFtF
— Galaxy Lollywood (@galaxylollywood) July 1, 2023
अपने बयान में बुशरा अंसारी ने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी और हेयर डाई कराने वाली इन लड़कियों की अभी उम्र ही क्या है, हां! एक उम्र में ये काम करना समझ में आता है। उदाहरण देते हुए वह कहती हैं कि अगर मैं अपनी आइब्रो थोड़ी सी सेट करवाती हूं तो मेरी उम्र के कारण इसमें कोई बुराई नहीं है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, तो उन्होंने सहजता से जवाब दिया कि ऐसी कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं करवाई है कि प्लास्टिक की दिखने लगूं।
बुशरा अंसारी ने माना कि कई लोग सोचते हैं कि मैंने चेहरे की सर्जरी कराई है लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने कभी भी अपने चेहरे के फीचर्स के साथ छेड़छाड़ नहीं की है। बुशरा का कहना है कि उन्हें सर्जरी से भी डर लगता है इसलिए उन्होंने कभी भी अपने चेहरे से छेड़छाड़ नहीं की। बुशरा इस बात को फख्र से कहती हैं कि- ‘ये चेहरा ही मेरी पहचान है।’