गाजियाबाद, हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष की दिवाली पर ने सरेआम की फायरिंग. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जिसमें त्यागी बच्चों से हथियार चलवा रहे हैं. फायरिंग कर रहे हैं. वीडियो दिवाली का बताया जा रहा है. आपको बता दें कि हिंदू युवा वाहिनी की स्थापना यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी.
सोशल मीडिया में हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र त्यागी का 1 मिनट 12 सैकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो दीपावली का बताया जा रहा है. इस वीडियो में जितेंद्र त्यागी बच्चों से हथियार चलवा रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि जितेंद्र त्यागी नाबालिग बच्चों से बंदूक चलवा रहा है. वह सरेआम और खुलेआम फायरिंग कर रहा है. वह न सिर्फ खुद फायरिंग कर रहा है बल्कि नाबालिग बच्चों से भी फायरिंग करवा रहा है. जबकि हर्ष फायरिंग पर यूपी में रोक है, लेकिन शायद यह सत्ता का नशा है. जिसके आगे कानून कोई मायने नहीं रखता.
वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो गाजियाबाद के एसएसपी ने दावा किया कि उन्होंने संबंधित थाने को इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिए हैं. साथ ही दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और हथियार के लाइसेंस को निरस्त करने का आदेश भी दिया है. अब देखना होगा कि वीडियो में साफ-साफ दिख रहे जितेंद्र त्यागी पर पुलिस क्या कार्यवाही करेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने जहां एक तरफ पटाखों पर बैन लगा दिया है, तो दूसरी तरफ गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में दिपावली की रात में हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र त्यागी ने अपने घर के बाहर हथियारों का जमकर प्रदर्शन किया. सरेआम जमकर फायरिंग की.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैस नाबालिग बच्चों से त्यागी राइफल की गोलियां छुड़वा रहे हैं. खुद भी हथियारों से गोली फायर कर रहे हैं. आपको बता दें कि जितेंद्र त्यागी को सीएम योगी का करीबी बताया जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस प्रकार से हथियारों का प्रदशन और फायरिंग करना कानून के हिसाब से सही कैसे माना जा सकता है.
https://www.naqeebnews.com