गौतम अडानी एशिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं।उनकी इस रईसी का श्रेय अडानी ग्रुप के शेयरों में आने वाली तेजी की है। इसके साथ ही गौतम अडानी 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो चुके हैं। गौतम अडानी इस समय मुकेश अंबानी को रईसी में पछाड़ चुके हैं।
अडानी ग्रुप के शेयरों जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इस साल 31 मार्च तक अडानी की नेटवर्थ में 27% की बढ़ोत्तरी आई। इस छलांग ने अडानी को दुनिया के रईसों लिस्ट में 10वां स्थान दिला दिया। अडानी से पहले इस पायदान पर मुकेश अंबानी थे।
एलन मस्क 273 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप वन हैं। जेफ बेजोस 188 अरब डॉलर की नेटवर्थ के दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन के बर्नार्ड आरनॉल्ट 148 अरब डॉलर की नेटवर्थ के तीसरे पायदान पर और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 133 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर हैं।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल गौतम अडानी की नेटवर्थ में 23.5 अरब डॉलर की तेजी ने उन्हें 100 अरब डॉलर क्लब का मेंबर बना दिया है। उनकी नेटवर्थ में बीते दिन 2.44 अरब डॉलर यानी 18,532 करोड़ रुपये की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही उन्हें दुनिया के रईसों लिस्ट में 10वां स्थान मिल चुका है।
100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हुए गौतम अडानी, मुकेश अंबानी से फिर निकले आगेhttps://t.co/dhZ1axLSMD pic.twitter.com/TxpGdSOz8t
— ET Hindi (@ETHindi) April 2, 2022
एलन मस्क दुनिया के सबसे बड़े रईस के रूप में 273 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप वन हैं। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 188 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कब्ज़ा किये हुए हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन के बर्नार्ड आरनॉल्ट 148 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 133 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर हैं।