श्रीनगर 31 अगस्त : कश्मीर घाटी में बुधवार से करीब एक दर्जन उद्यान और पार्क आगंतुकों के लिए फिर खोल दिये जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष अप्रैल में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद सभी उद्यान बंद कर दिये गये थे। झेलम नदी के तट पर मुगल उद्यान सहित पार्क और उद्यान जुलाई के दूसरे सप्ताह में फिर से खोल दिये गये लेकिन करीब एक दर्जन उद्यान और पार्क, जिन्हें कश्मीर के पुष्पकृषि विभाग ने जम्मू-कश्मीर बैंक से अपने कब्जे में ले लिया था, बंद ही रहें।
पुष्पकृषि विभाग के निदेशक ने बताया कि इन पार्कों और उद्यानों में हाइकर्स पार्क, पहलगाम; लिद्दर व्यू पार्क, पहलगाम; गुलिस्तान वजीर बाग पार्क; रानी बाग पार्क; दाराशिकोह पार्क, बिजबेहरा; पदशाही बाग पार्क, अनंतनाग जिले में बिजबेहरा; पुलवामा जिले में शहीद पार्क; बादामवाड़ी पार्क; श्रीनगर जिले में इकबाल पार्क और बारामूला जिले में गुलनार पार्क शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन उद्यानों और पार्कों में आने वाले सभी आगंतुकों से अनुरोध है कि वे कोविड एसओपी का समुचित पालन करें।