मुंबई, 24 दिसंबर : बृहन्मुंबई नगर पालिका द्वारा संचालित सायन के लोकमान्य तिलक मेडिकल कालेज में छात्रों को दाखिला दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में आज पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
झारखंड निवासी राजीव आर पांडे ने पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि कुछ लोग अपने आप को डाक्टर बता कर उनकी पुत्री का तिलक मेडिकल कालेज में 30 लाख रुपये के बदले दाखिला कराने का झांसा दिया था।
आरोपी राहुल सिंह, माधव यादव, अकबर सिद्दीकी और विनय मिश्र ने पीड़ित व्यक्ति से एक लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में लिये थे। ये सभी सभी नवी मुंबई से हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन, दो दर्जन से अधिक सिम कार्ड, विभिन्न बीएमसी अस्पतालों और अधिकारियों के नकली रबर स्टैम्प, कई फर्जी आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों के 30 डेबिट कार्ड, फर्जी प्रवेश पत्र और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किये।
पुलिस यह पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है कि क्या गिरोह ने इसी तरह से अन्य छात्रों को धोखा दिया था और कब से यह गिराेह इस तरह का काम कर रहा है।