नई दिल्ली। मोदी मंत्रीमंडल में फेरबदल के बाद नेय मंत्रियों को विभाग बांट दिये गये हैं। सबसे बड़ा बदलाव स्मृति ईरानी के मामले में रहा। उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटाकर टेक्सटाइल मिनिस्टर का जिम्मा सौंपा गया। उनकी जगह प्रकाश जावड़ेकर एचआरडी मिनिस्ट्री संभालेंगे। चौधरी बीरेंद्र सिंह से रूरल डेवलपमेंट मिनिस्टरी लेकर नरेंद्र सिंह तोमर को दी गई है। बीरेंद्र सिंह अब इस्पात मंत्री होंगे। इसके अलावा मई 2014 में रेल और नवंबर 2014 के बाद से कानून मंत्रालय देख रहे सदानंद को स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्पलिमेंटेशन मिनिस्टर बनाया गया है। रविशंकर प्रसाद अब आईटी के साथ-साथ कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे।
19 नए राज्य मंत्रियों को मिला विभाग
अनुप्रिया पटेल :हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर
कृष्णा राज :वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट
महेंद्रनाथ पांडे :एचआरडी
अर्जुन राम मेघवाल :फाइनेंस, कार्पोरेट अफेयर्स
सीआर चौधरी :कन्ज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन
पीपी चौधरी :लॉ एंड जस्टिस, इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
विजय गोयल :स्पोर्ट्स, वाटर रिसोर्सेस, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा पुनरुद्धार
अजय टमटा :टेक्सटाइल
अनिल माधव दवे :एन्वायरन्मेंट
फग्गन सिंह कुलस्ते :हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर
एमजे अकबर :एक्सटर्नल अफेयर्स
सुभाष भामरे :डिफेंस
रामदास अठावले :सोशल जस्टिस
जसवंतसिंह भाभोर :ट्राइबल अफेयर
मनसुख मनदाविया :रोड ट्रान्सपोर्ट एंड हाइवेज
पुरुषोत्तम रूपाला :एग्रीकल्चर और पंचायती राज
राजेन गोहेन :रेलवे
राजेश जिगजिगानी:ड्रिंकिंग वाटर एंड सेनिटेशन
एसएस अहलूवालिया :एग्रीकल्चर