अमरीका में अगले वर्ष प्रेसिडेंशियल चुनाव होने हैं। इससे पहले डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टी एक इंटरनल डिबेट का आयोजन कर रही हैं, ताकि पार्टी आपसी सहमति के साथ एक कैंडिडेट चुन सके।
रिपब्लिकन पार्टी के 9 उम्मीदवार बुधवार को विस्कॉनसिन राज्य के मिलवाउकी शहर में होने वाली डिबेट में हिस्सा लेंगे। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल होने वाली इस मीटिंग में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है।
सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए उनका कहना है कि सब जानते हैं कि मैं कौन हूं। इसलिए इस तरह की किसी डिबेट में शामिल होने की कोई आवश्यकता नहीं है।
एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत से आयातित प्रोडक्ट्स पर भारी टैक्स लगाने का भी वादा किया है। इस सम्बन्ध में उनका कहना है कि अगर भारत सरकार अमरीका से इम्पोर्ट होने वाले उत्पाद पर भारी टैक्स लगा सकती है, तो अमरिका को भी यही करना चाहिए।
हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी में प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट्स को लेकर किया गया सर्वे बताता है कि ट्रम्प को पार्टी में टक्कर देने वाला कोई नहीं है।
2019 में अपने प्रेसिडेंट काल में ट्रम्प ने भारतीय प्रोडक्ट्स को लेकर कड़ा रवैया अपनाया था। एक इंटरव्यू में भारत से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘भारत हमारे कुछ प्रोडक्ट्स पर बहुत भारी टैक्स लगाता है। अगर मैं दोबारा प्रेसिडेंट बनता हूं तो भारत से हम जो प्रोडक्ट्स आयात करते हैं, उन पर भारी टैक्स लगाउंगा। मैंने पहले भी यही कहा था कि भारत टैरिफ किंग है।’अपनी बात में उन्होंने हार्ले डेविडसन बाइक का उदाहरण भी दिया।
ट्रम्प ने 2019 अमरीका में भारतीय उत्पाद को मिलने वाली तरजीह वाले कानून को रद्द कर दिया था।
ट्रम्प ने आगे कहा कि भारत में हमारे उत्पाद पर 100 से 200 फीसद तक टैक्स लगता है। अगर हमारे मार्केट में इंडियन बाइक बिकती हैं तो हमें भी इसी तरह के टैक्स लगाने चाहिए। ट्रम्प ने 2019 अमरीका में भारतीय उत्पाद को मिलने वाली तरजीह वाले कानून को रद्द कर दिया था।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक़ हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी में प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट्स को लेकर एक सर्वे किया गया। इसके नतीजों के आधार पर ट्रम्प को इत्मीनान है कि पार्टी में उन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है।
रिपब्लिकन कैंडिडेट्स पॉपुलैरिटी सर्वे के परिणाम पर एक नज़र डालें तो पता चलता है कि डोनाल्ड ट्रम्प 62%, रॉन डी‘सेंटिस 16%, विवेक रामास्वामी 7%, माइक पेन्स 5%, टिम स्कॉट 3%, निकी हेली 2%, क्रिस क्रिस्टी 2%, डग बर्गम 1% और असा हचिन्सन को 1% मत मिलते नज़र आ रहे हैं।
गौरतलब है कि ये महज़ एक सर्वे है और इस तरह के कई सर्वे चुनाव पूर्व आते रहते हैं। अकसर इनके नतीजे बिलकुल उलट होते हैं।
बताते चलें कि सर्वे ऐसे वक्त में सामने आया है, जब ट्रम्प चार मामलों में अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं और दो में उनके खिलाफ आरोप तय किए जा चुके हैं।