भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद पुरुष टीम का हेड कोच बनाया गया हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- ‘भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर का स्वागत करता हूं और यह बेहद ख़ुशी की बात है। आधुनिक क्रिकेट तेज़ी से बदल रहा है और गौतम गंभीर ने इस बदलते लैंडस्केप को क़रीब से देखा है।”
आगे उन्होंने लिखा- ”अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और बेहतर प्रदर्शन करने के बाद मुझे यकीन है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।”
बीसीसीआई ने राहुल द्रविण का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंभीर को भारतीय टीम के अगले हेड कोच बनाकर इस फैसले पर मोहर लगा दी।
जय शाह के मुताबिक़, टीम इंडिया के प्रति गौतम गंभीर का अनुभव, साफ़ नज़रिया उन्हें इस रोमांचक भूमिका के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाता है।
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की सरपरस्ती के शानदार नतीजे आने के बाद गौतम गंभीर की लोकप्रियता का ग्राफ बहुत तेज़ी से ऊपर चढ़ गया था। इस टीम के आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने के बाद हर कोई चाहता था कि राहुल द्रविड़ की ज़िम्मेदारी गौतम के हवाले की जाए।
बतौर हेड नियुक्ति मिलने के बाद गौतम गंभीर ने एक्स पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जय शाह की पोस्ट के जवाब में लिखा- “आपके बेहद दयालु शब्दों और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद जय शाह! इस सफर का हिस्सा बनकर मैं ख़ुश हूँ।”
देश सेवा को एक बड़ा फ़र्ज़ बताते हुए गौतम गंभीर ने एक अन्य पोस्ट में लिखा- “भारतीय क्रिकेट टीम के कंधों पर 140 करोड़ लोगों के सपने हैं और मैं इन सपनों को पूरा करने के लिए सबकुछ करुंगा।”
जय शाह ने गौतम गंभीर के नाम का एलान करने से पहले भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच का धन्यावाद किया।