पूर्व कप्तान कपिल देव ने कोलकाता में एक कार्यक्रम में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खेल सम्बन्धी टिप्स दिए। पूर्व ऑल राउंडर कपिल देव ने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे खेल का आनंद लें लेकिन अगर वे दबाव नहीं झेल सकते तो क्रिकेट खेलना बंद कर दें।
कपिल देव ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि दबाव होने का रोना रोने वाले खिलाड़ी केले की दुकान लगाएं अंडे बेचें। साथ ही उन्होंने ये नसीहत भी दी कि एक खिलाड़ी को दबाव के बजाय देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गर्व महसूस करना चाहिए।
कपिल देव ने उन खिलाडियों को ‘केले बेचने और अंडे बेचने की सलाह दी जो क्रिकेट का दबाव नहीं झेल पा रहे हैं। इसपर कपिल देव ने कहा, ‘खिलाड़ियों को केले का स्टॉल खोलना चाहिए या अंडे बेचने की दुकान लगानी चाहिए।’ बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा- “मैं उस व्यक्ति को खिलाड़ी नहीं कह सकता जो दबाव नहीं झेल सकता है।”
विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को कुछ महीने पहले मेंटल हेल्थ को लेकर दिए बयान के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा था। लेकिन कपिल के रुख में अब भी कोई बदलाव नहीं आया है। #Kapildev #IPL #IndianCricketTeam
यहां पढ़ें पूरी खबर- https://t.co/FhJmZPeGNk pic.twitter.com/u1OkM8wx7r
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 20, 2022
युवा खिलाड़ियों से नाखुश कपिल देव दबाव जैसे शब्द पर उन्हें खासी सख्त बात कही -“मैंने खिलाड़ियों को यह कहते सुना है कि ‘हम आईपीएल खेल रहे हैं। इसलिए हम बहुत दबाव में हैं।’ ऐसे खिलाड़ी के लिए कपिल ने नसीहत की है कि जो दबाव महसूस करता है वह क्रिकेट ना खेले। आगे उन्होंने कहा कि आपको किसी ने क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर नहीं किया है। क्रिकेट में दबाव और प्रतिस्पर्धा होगी, अगर आप उस स्तर पर खेलेंगे तो आपकी प्रशंसा और आलोचना होगी। अगर आप डरते हैं, आलोचना नहीं सह सकते, तो मत खेलिए।”
क्रिकेटर्स को भाग्यशाली बताते हुए पूर्व क्रिकेटर ने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि यह कैसे हो सकता है कि आप 100 करोड़ की अधिक अबादी के देश में भारतीय टीम में खेल रहे हैं और आप दबाव महसूस कर रहे हैं।