आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। ये पहला अवसर होगा जब क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के कुछ मैच अमरीका में भी खेले जाएंगे। भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेला जाएगा।
टी20 क्रिकेट वर्ल्ड टूर्नामेंट पहली जून से 29 जून के बीच खेला जाएगा। अमरीका और वेस्टइंडीज में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाने हैं। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारण अधिकार डिज़्नी स्टार के पास हैं।
टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के नौवे संस्करण में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेला जाएगा जबकि 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला होगा। ग्रुप ए में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और अमरीका की टीमें हैं।
इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मुक़ाबले तीन राउंड में होंगे जिनमे ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-8 और फिर नॉकआाउट यानी सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल खेल होगा।
शेड्यूल के मुताबिक़ इन सभी 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें हैं। हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। इनमें से चार टीमें मुक़ाबला करके नॉकआउट राउंड के लिए सेमीफ़ाइनल का सफर करेगी।
टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मुक़ाबले पहली से 18 जून तक खेले जाएंगे। सुपर-8 के मुक़ाबले 19 से 25 जून तक चलेंगे जबकि 27 जून को सेमीफ़ाइनल और 29 जून को फ़ाइनल मुक़ाबला होगा।
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का एक सेमीफ़ाइनल त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में जबकि दूसरा सेमीफ़ाइनल गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला ऐतिहासिक स्टेडियम बाराबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारण अधिकार डिज़्नी स्टार के पास हैं।