चंडीगढ़ 18 जून : फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर महान धावक मिल्खा सिंह अंतत: जिंदगी की दौड़ हार गये और कोरोना संक्रमण से यहां पीजीआई में शुक्रवार की देर रात उनका निधन हो गया।
मिल्खा सिंह के गत 19 मई को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह को भी संक्रमण के चलते इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के आग्रह पर मिल्खा सिंह को 30 मई को अस्पातल से छुट्टी मिल गई थी और वह अपने घर पर ही थे।
आखिरी वक्त की कहानी: परिवार नहीं चाहता था मिल्खा सिंह को अंतिम समय में कष्ट हो, इसलिए नहीं भेजा वेंटिलेटर पर#MilkhaSingh#MilkhaSinghRIP https://t.co/y2sb68dyAV
— Amar Ujala Chandigarh (@AU_CDGNews) June 19, 2021
तीन जून को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उनका अब तक उपचार चल रहा था। कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें पीजीआई के सामान्य आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। आज अचानक उन्हें बुखार आया और उनकी तबीयत बिगड़ गयी तथा ऑक्सीजन का स्तर गिरकर 56 तक पहुंच गया था। पीजीआई में देर रात उन्होंने अंतिम सांसे ली।