नयी दिल्ली, 18 अप्रैल : भारत के पांच मुक्केबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पोलैंड के कील्स में चल रही आईबा विश्व युवा मुक्केबाजी प्रतियोगिता में क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
एशियायी जूनियर चैंपियन बिस्वामित्र चोंगथम ने 49 किग्रा वर्ग में खोस्रोशाही परविजि को 5-0 से पराजित कर अंतिम आठ में जगह बना ली मणिपुर के बिस्वामित्र के अलावा अंकित नरवाल, उत्तर प्रदेश के बॉक्सर विशाल गुप्ता (91) और हरियाणा के भिवानी के सचिन (56) ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।
#Indian boxers put up a phenomenal performance at the AIBA Youth Men's and Women's World Boxing Championships with five of them making it to the quarter-finals on the fifth day of the competition on Sunday. pic.twitter.com/KVsBzwGyPn
— IANS (@ians_india) April 18, 2021
एशियाई युवा रजत विजेता हरियाणा के अंकित ने पोलैंड के मुक्केबाज ओलिवियर जमोजस्कि को 64 किग्रा वर्ग में 4-1 से पराजित किया। विशाल और सचिन ने क्रमशः क्रोएशिया के बोर्ना लंकारिक और कोलंबिया के जोस वाल्डेज़ को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में स्थान बनाया।
महिला वर्ग में गीतिका (48)ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए कजाकिस्तान की मुक्केबाज अरैलिम मरात को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी लेकिन निशा गुर्जर (64) को प्री क्वार्टर में लातविया की बेआट्रीज़ रोज़ेनटॉले से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।
रविवार को क्वार्टरफाइनल में पांच भारतीय महिला मुक्केबाज पूनम (57),अल्फिया पठान (+81), ख़ुशी (81), गीतिका (48) और विंका (60) सेमीफाइनल में पहुंचने और देश के लिए एक पदक पक्का करने के इरादे से उतरेंगी जबकि आकाश गोरखा (60), मनीष (75), सुमित (69) और विनीत (81) पुरुष वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में उतरेंगे।