दुबई: कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का पहला मामला सऊदी अरब और यूएई में सामने आया है। यह फारस की खाड़ी के इलाके में ज्ञात हुआ है। सऊदी अरब की सरकारी ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ के मुताबिक़ किसी ‘‘उत्तरी अफ्रीकी देश’’ से आया व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है।
The Ministry of Health and Prevention (#MoHAP) Announces the Registration of the First #Omicron Mutant Case in an African Woman#ChoosetoVaccinate#TogetherWeRecover#اللقاح_طريقنا_للتعافي@mohapuae pic.twitter.com/Vy2j8Ppvj1
— UAE Forsan (@UAE_Forsan) December 1, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक़ संक्रमित व्यक्ति और उसके संपर्क में आए सभी लोगों को आसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी ‘डब्ल्यूएएम’ संवाद समिति ने किसी देश का नाम न लेते हुए बताया कि यूएई में किसी अरब देश के जरिए किसी अफ्रीकी देश से आई एक अफ्रीकी महिला संक्रमित पाई गई है।
ओमीक्रोन से संक्रमण के मामले लगभग 25 देशों में पाए गए हैं। अभी इस बात का अध्ययन किया जा रहा है कि कोरोना वायरस का यह स्वरूप कितना खतरनाक है।