जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया है कि एक स्कूटी सवार ने प्रदर्शनस्थल पर दो राउंड फायरिंग की है। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। वहीं पुलिस मौके पर पहुच गई है। घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए जामिया कोर्डिनेशन कमेटी के सदस्य मीरान हैदर ने बताया कि और दिनों की तरह रविवार देर रात भी प्रदर्शन जारी था।
इस दौरान सड़क से गुजर रहे लाल रंग स्कूटी सवार ने दो राउंड फायरिंग की। इसके बाद स्कूटी सवार भागने में सफल रहा। हैदर ने बताया कि फायरिंग से कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है। सूचना पर पुलिस मौके पर आई है। हमने उन्हें स्कूटी का नम्बर दिया है, जिसके बाद पुलिस ने हम से अपराधी को पकड़ने के लिए दो घण्टे मांगे हैं। वहीं घटना के बाद जामिया नगर थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचे छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा कर वापस लौटने लगे हैं।
दिग्विजय सिंह ने लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया@digvijaya_28 @myogiadityanath @ianuragthakur @BJP4India #DigVijaySingh #BJP #JamiaFiring #Moliticshttps://t.co/vZoMoUTxUK
— Molitics (@moliticsindia) February 3, 2020
इससे पहले दिल्ली के जामिया इलाके में गुरुवार को एक छात्र ने फायरिंग कर दी थी। जबकि शनिवार को शाहीन बाग इलाके में हवाई फायरिंग की गई थी। नागरिकता संशोधन कानन (सीएए) के खिलाफ मार्च कर रहे जामिया मिल्लिया के छात्रों पर 17 वर्षीय किशोर ने पुलिस के सामने गोली चला दी थी। इसमें जामिया का एक छात्र घायल हो गया था। हमलावर ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला था। वह एक से डेढ़ मिनट तक सड़क पर देसी तमंचा लहराते हुआ घूमता रहा। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी थी।
Watch | @INCindia leader @adhirrcinc & @ShivSena leader @rautsanjay61 gag the @BJP4india over #Jamia & #ShaheenBagh firing#JamiaShooting #jamiafiring #ShaheenBaghFiring
More news @ https://t.co/nRA1LedPkA pic.twitter.com/2rYhNMe6Gr
— GoNewsIndia (@GoNews_India) February 3, 2020
इसके बाद दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई। घटना के बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया। ये वही इलाका है जहां पर संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर लोग एक महीने से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं।
Delhi's Jamia university firing: Cops haven't found any bullet shells https://t.co/CnF8YjW2mx via @timesofindia
— Donald smith (@Donalds13643305) February 3, 2020
दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में गोलीबारी की घटना पर कहा था कि शख्स ने हवाई फायरिंग किया था। पुलिस ने तुरंत दबोच लिया और उसे पकड़ लिया। शाहीन बाग इलाके में फायरिंग करने वाले शख्स ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताया और दल्लूपुरा गांव का (नोएडा की सीमा के पास) निवासी बताया है।