जॉन अब्राहम की 22 नवम्बर को ‘पागलपंती’ फिल्म रिलीज हो रही है। इसमें वे कॉमेडी करते नजर आएंगे। जॉन इस बारे में कहते हैं- ‘मेरी पिछली फिल्म ‘बाटला हाउस’ बहुत गंभीर फिल्म थी। मैंने तब कहा था कि अब मैं एक कॉमेडी फिल्म करना चाहता हूं और देखिए ‘पागलपंती’ रिलीज होने वाली है।’
बहुत समय से कोई हल्की-फुल्की फिल्म मैंने नहीं की थी। जब आप ऐसी हल्की फुल्की या कॉमेडी फिल्म करते हैं तो अपने दर्शकों की संख्या चार गुना बढ़ा लेते हैं। 6 साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बूढ़े तक सभी फिल्म देखने आते हैं। जब आप वयस्क कैटेगरी वाली फिल्म करते हैं तो आप अपने दर्शक चार गुना घटा लेते हैं, हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं कि कबीर सिंह को भी अच्छी खासी भीड़ मिली है।
Every film & character has a backstory which makes it even more special & memorable! In #Pagalpanti, it was my hair / makeup artist Deepak's suggestion to add a WiFi logo to my hairstyle that lead to Jugnu becoming WiFi Bhai! https://t.co/r5sd3Sfh6m pic.twitter.com/Kift7pqcPr
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 20, 2019
किसी भी कॉमिक रोल को बेहतरी से निभाने के लिए बहुत ज़रूरी होता है कि आपको उस रोल औऱ कहानी पर विश्वास हो। मुझे ‘पागलपंती’ में मेरा रोल पसंद आया औऱ मैंने पूरे विश्वास के साथ वो रोल किया।
#Pagalpanti promotions witness pranks, laughter & celebrations
AnilKapoor Ileana_Official TheJohnAbraham ArshadWarsi
kriti_official PulkitSamrat UrvashiRautela BazmeeAnees pic.twitter.com/ls1Yd53035 – Team #FirstBuzz #RealFirstBuzz— First Buzz (@RealFirstBuzz) November 20, 2019
‘पागलपंती’ फिल्म में मेरे किरदार पर साढ़े साती चल रही होती है, मैं असल ज़िंदगी में तो इस बात पर यकीन नहीं रखता, लेकिन मैंने इसे मजे लते हुए किया। जब मैंने ‘हाउसफुल 2’ की थी तब मुझे अपने रोल पर बहुत यकीन नहीं था। बस, कर ली और ये सोचता रहता था कि मैंने अच्छा काम नहीं किया, लेकिन जब वो फिल्म आज देखता हूं तो हंसी आती है।