नई दिल्ली। विवादों में घिरी बहुप्रतीक्षित फिल्म पद्मावती गणतंत्र की दिवस की पूर्व संध्या पर ‘पद्मावत’ नाम से दुनिया भर के थियेटरों में रिेलीज होगी। संजय लीला भंसाली की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यूए का प्रमाण पत्र दे दिया है तथा इसका नाम बदलकर उसे पद्मावत करने सहित कुछ और बदलाव करने की भी सलाह दी हैं।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इस फिल्म को पिछले हफ्ते कुछ शर्ताें के साथ मंजूरी दी थी और इसे सेंसर का सर्टिफिकेट मिल गया है। फिल्म निर्माताओं ने इसे 25 जनवरी को रिेलीज करने का फैसला किया है।
टीवी सीरिज ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत स्टर्लिंग के. ब्राउन ने रचा इतिहास
घोषणा से लेकर फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर तक यह फिल्म खासी विवादों में बनी रही। संजय लीला भंसाली के निर्देशन वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।