: सलमान खान अभिनीत ‘भारत इस साल 5 जून को रिलीज़ होने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले फिल्म का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है.
Bharat Film: सलमान खान अभिनीत ‘भारत ‘ इस साल 5 जून को रिलीज़ होने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले फिल्म का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. फिल्म के निर्माताओं को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है और वह भी बिना किसी कट के, जो इस बात का प्रमाण है कि ‘भारत (Bharat)’ अभी से सीजन की सबसे पसंदीदा फिल्म बन गयी है.
हर फिल्म की रिलीज़ के साथ, सेंसर बोर्ड द्वारा सबसे ज्यादा कट के साथ फिल्मों को पास किया जा रहा था, लेकिन फिल्म ‘भारत (Bharat)’ को बिना किसी कट के हरी झंडी मिल गई है. करीबी सूत्रों के मुताबिक, फिल्म को सेंसर बोर्ड की टीम द्वारा काफी सरहाया गया है और फ़िल्म ‘भारत (Bharat)’ की कहानी को बेहद पसंद किया गया है.