इजरायल के मंत्री ने दावा किया है कि पांचवां इस्लामी देश जल्द ही इजरायल को मान्यता देगा।
इजरायल के क्षेत्रीय सहयोग मंत्री ओवीरा केविन ने एक बयान में कहा कि इजरायल को मान्यता देने वाला इस्लामिक देश छोटा नहीं है और न ही ये पाकिस्तान है।
ओवीरा केविन ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध स्थापित करने पर एक समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे। इजरायल के मंत्री ने कहा कि इजरायल की मान्यता की घोषणा अमेरिकी व्हाइट हाउस द्वारा जारी की जाएगी।