दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल रोड उमलिंग ला लद्दाख में इंटरनेशनल फैशन रनवे 2023 का आयोजन किया गया। 19,024 फीट की ऊंचाई पर आयोजित इस शो में 16 देशों की सुंदरियों ने जलवा बिखेरा।
रैंप पर कैटवॉक करती सुंदरियों की बदौलत, 19024 फीट की ऊंचाई पर आयोजित हुए इस फैशन शो ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। कार्यक्रम को देखने के लिए यहाँ बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ये कार्यक्रम करीब 30 मिनट तक चला।
इस फैशन रनवे का प्रमुख आकर्षण था लद्दाख की पारंपरिक पोशाक और पश्मीना। इसके अलावा मॉडलों द्वारा पहने गए रेशम के बने मोजों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
लद्दाख: दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल रोड उमलिंग ला पर फैशन शो, 16 देशों की सुंदरियों ने बिखेरा जलवा, तस्वीरें#fashion https://t.co/BOtzkrCSCA
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) September 29, 2023
इस कार्यक्रम का आयोजन लद्दाख आर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट एलायंस ने एलएएचडीसी लेह और बीआरओ के सहयोग से किया।
कार्यक्रम समाप्ति पर उमलिंग ला में बुद्ध प्रतिमा स्थापित करने की आधारशिला रखी गई। सीमा पर विश्व शांति के उद्देश्य से बुद्ध प्रतिमा की स्थापना को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।