रविवार को कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच हुए हिंसक टकराव में आठ लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। किसान नेता राकेश टिकैत भी खीरी पहुंच गए हैं।
लखीमपुर के बनबीरपुर गांव में राकेश टिकैत ने ग्रामीणों और किसानों से चर्चा के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पहले किसानों और ग्रामीणों से मुलाक़ात करेंगे फिर उनके साथ स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
इस बीच यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने प्रियंका गांधी को हरगांव से गिरफ्तार किये जाने की खबर दी है। प्रियंका गाँधी के अलावा कई और नेता भी आज लखीमपुर खीरी पहुंचने वाले हैं।
हादसे के बाद भारतीय किसान यूनियन ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर चर्चा के लिए रविवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में तत्काल पंचायत बुलाई है साथ ही आज देश भर के हर जिले में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया। भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि यह फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की अध्यक्षता में सिसौली गांव में हुई पंचायत में लिया गया। किसानों के समूह हर जिले में जिला प्रशासन के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
पंचायत में भाकियू ने संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा लिए गए निर्णय पर बरकरार रहने का भी संकल्प लिया, जो नवंबर 2020 से केंद्र के विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध का नेतृत्व कर रहा है।