मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां एक ओर मिर्जापुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे वहीं दूसरी ओर शहर में किसान अनोखे अंदाज में अपना विरोध जता रहे थे. Farmer
किसानों ने मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ में टमाटर को सड़क पर फेंककर अपना जोरदार विरोध जताया.
किसानों का कहना है कि उनका दर्द कोई सुनने वाला नहीं है. टमाटर उत्पाद के लिए प्लांट लगाने की योजना तीन वर्ष पहले बनाई गई थी, जो अभी तक फाइलों में सिमटी है.
दरअसल मिर्जापुर के खोराडीह, तालर, सेमरा, बरहो, चंदनपुर, धनसिरियां, नदिहार, राजगढ़, ददरा और हिनौता नीबिया जैसे इलाकों में इस बार टमाटर की बंपर पैदावार हुई है.
लेकिन किसान फिर भी परेशान हैं, क्योंकि बाजार में टमाटर का उचित दाम नहीं मिल रहा है. किसानों का कहना है कि एक-से-दो रुपये किलो इलाके में टमाटर बिक रहे हैं, जिससे किसानों को लागत भी नहीं निकल रहा है.
बता दें, यहां का टमाटर जनपद के अलावा मुगलसराय, इलाहाबाद, बनारस, कानपुर, लखनऊ तक के बाजारों में पहुंचता है. लेकिन दाम न मिलने से किसान मजबूरन टमाटर को खेत में ही छोड़ दे रहे हैं. किसानों की शिकायत है कि चुनाव आता है तो सभी दलों के नेता को उनकी याद आ जाती है, फिर चुनाव होते सब भूल जाते हैं.