पति-पत्नी के तौर पर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की पहली झलक सामने आई है। ट्रेडिशनल आउटफिट में ये दोनों बहुत ही रॉयल नज़र आ रहे हैं।दोनों ने करीब 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई है।
फरहान और शिबानी ने खंडाला वाले घर पर फैमिली और करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी के बंधन में बंधे। फरहान सिल्क कुर्ता और जैकेट में काफी जंच रहे हैं वहीं शिबानी पिंक साड़ी और डायमंड जूलरी में उनसे मैच दिख रही हैं। शिबानी के हाथों में मौजूद उनकी एंगेजमेंट रिंग भी इन तस्वीरों में साफ नजर आ रही है।
Farhan Akhtar-Shibani Dandekar twin in gold as they distribute sweets to paparazzi after their wedding [PICS]
#FarhanAkhtar #ShibaniDandekar
https://t.co/ff0SADnImi— Bollywood Life (@bollywood_life) February 21, 2022
फोटोशूट के बाद फरहान और शिबानी ने वहां मौजूद पैपराजियों को मिठाइयां बांटी। शादी में रितिक रोशन, साकिब सलीम, रिया चक्रवर्ती, फराह खान, जोया अख्तर, म्यूजिक कम्पोजर शंकर महादेवन, ईशान नूरानी आदि शामिल हुए।
यह फरहान की दूसरी शादी है। पहली शादी साल 2000 में मॉडल अधुना से हुई थी और 2017 में दोनों अलग हो गए। पहली शादी से फरहान की दो बेटियां हैं।