सदभावना संदेश देने के लिए सर्फ एक्सेल कंपनी ने विडियो से सैकड़ों लोगों का दिल जीत लिया है. दिल को छु लेने वाला ये विडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक हिंदू लड़की होली के दिन अपने मुस्लिम दोस्त को कैसे दुसरे बच्चों से बचा कर साइकिल पर विठाकर मस्जिद तक छोड़ती है.
फिर नमाज के लिए मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंचाती है. और जैसे ही लड़का कहता है कि नमाज पढ़कर आता हूं तो लड़की जवाब देती है, ”बाद में रंग पड़ेगा.” तभी लड़का सहमती से सिर हिलाता है और मुस्कुरा कर नमाज के लिए चल देता है.
अपनेपन के रंग से औरों को रंगने में दाग लग जाएं तो दाग अच्छे हैं. लिखे संदेश के साथ वीडियो खत्म हो जाता है. दरअसल, यह वीडियो वाशिंग पाउडर सर्फ एक्सेल का विज्ञापन है जिसे नाम दिया गया है #RangLaayeSang.